पंजाब : फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर ऑफिस से लौटते पिता को नीचे देख रहा था बच्चा, गिरकर हुई मौत

पंजाब के जीरकपुर के चंडीगढ़ एनक्लेव में शुक्रवार देर शाम को दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें पौने तीन साल का एक मासूम बच्चा फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर ऑफिस से लौटते पिता को नीचे देख रहा था तभी पांचवीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान एकम सिंह पुत्र अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। जीरकपुर पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता अमनदीप सिंह एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। उनके बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

यह हादसा देर शाम साढ़े सात बजे उस समय हुआ, जब मासूम बच्चा अपनी मां के साथ फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर दफ्तर से लौटते नीचे अपने पिता को देख रहा था। इतने में पिता ऊपर पहुंच गए तो मां दरवाजा खोलने चली गई, वहीं नीचे अपने पिता को देखने की लालसा में बालकनी में खड़ा मासूम बच्चा नीचे की ओर झुककर देखने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे फर्श पर जा गिरा। तभी ऊपर से नीचे फर्श पर लहूलुहान पड़े बच्चे को तड़पते देखकर उसके मां-बाप नीचे की ओर दौड़े। इसी बीच बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए।

घायल बच्चे को जीरकपुर के एम केयर अस्पताल ले जाया गया। यहां बच्चे के सिर और मुंह से खून बहने के कारण उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। जब परिजन बच्चे को पीजीआई ले गए तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि चंद सेकेंड पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया है।