अटल टनल रोहतांग / तेज रफ्तार तीन गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं

अटल टनल का उद्घाटन होने के तीन दिनों बाद ही टनल के अंदर तेज रफ्तार तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी चलाने वाले लोगों की लापरवाही के चलते कुछ समय के लिए टनल को बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद टनल के अंदर से गुजरने वाली तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी और वे एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। इसी बीच गाड़ियों में टक्कर हो गई। तेज चल रही गाड़ियों की स्पीड जब अचानक कम की गई तो यह हादसा हुआ, जिसके बाद कुछ देर के लिए आवाजाही बंद कर दी गई।

आलू से भरा ट्रक कार पर पलटा, कार सवार बचे

अटल टनल रोहतांग के पास मंगलवार को एक आलू से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन, किनारे खड़े एक दूसरे वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक ट्रक आलू से भरा टनल की ओर से आया और टनल से निकलने के बाद धुंधी ब्रिज के पास पलट गया जिसके चलते इस ट्रक की चपेट में एक कार भी आ गई। जिसमें 4 यात्री थे और यह सब यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

बता दे, बीआरओ की ओर से पहले ही कहा गया है कि टनल पार करने वाले वाहन चालकों को अपनी स्पीड कम रखनी होगी। टनल में अब रोजाना सैंकड़ों की संख्या में वाहन आ जा रहे है। ऐसे में टनल के अंदर अभी ट्रैफिक नियमों को लेकर कोई नियम नहीं बना है, जिसके कारण वाहन चालक लापरवाही से वाहनों को दौड़ा रहे है। बीआरओ की ओर से पहले ही टनल में सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने के लिए कहा गया था। अभी टनल के दोनों सिरों पर बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के जवान ही तैनात है।