मध्यप्रदेश : पुलिस रिमांड के दौरान हुई युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, थाने का घेराव कर तोड़फोड़

मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस रिमांड के दौरान चोरी के एक आरोपी की सोमवार रात मौत हो गई। पुलिस पर आरोप लगे हैं कि पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई हैं। पुलिस रिमांड के दौरान हुई युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। एसडीएम ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन अब धीरे-धीरे नियंत्रण में है।

बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने चोरी के एक आरोपी की पिटाई की थी, जिससे सोमवार रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह 10 बजे सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने जिले के बिस्टान थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा मचाया। पुलिस ने फिलहाल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालात अब भी तनावपूर्ण है।