पंजाब : साढ़े तीन किलो हेरोइन के साथ पकडे गए तीन लोग, मुखबिर की सूचना पर हुई कारवाई

पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को साढ़े तीन किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया हैं। थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि एएसआई हरजिंदर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ टी-प्वाइंट न्यू तहसील कांप्लेक्स के समीप गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने मौके पर आकर जानकारी दी कि एक ट्रक में तीन कश्मीरी व्यक्ति सवार हैं, जो नशीले पदार्थ व हेरोइन की अपूर्ति करते हैं।

इस समय भी वह नशे की भारी खेप के साथ आ रहे हैं। इतने में तलवंडी चौधरियां की दानामंडी की तरफ से वही ट्रक आता दिखाई दिया। इस पर एएसआई ने पुलिस फोर्स समेत ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चला रहा युवक जल्दी से ट्रक से उतरकर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।

ट्रक में देखा तो अंदर दो लोग और बैठे थे, जिन्हें नीचे उतारकर नाम पता पूछा तो ड्राइवर ने सलमान शेख निवासी शीलू बारामूला, शाहबाज शाह निवासी शीलू बारामूला और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम पीर मोहम्मद मकबूल निवासी कुपवाड़ा बताया। इन तीनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 3.5 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।