थमने का नाम ही नहीं ले रहा आईपीएल में सट्टे का खेल, 41 मोबाइल फोन के साथ पकडे गए तीन सट्टेबाज

इस बार का आईपीएल कोरोना के चलते भारत में ना कराकर यूएई में कराया जा रहा हैं। लेकिन भारत में आईपीएल पर सट्टे का खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही हैं। पुलिस ने सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को महाराष्ट्र के उपनगरीय मुलुंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की तरफ से शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) को मिली सूचना के बाद बृहस्पतिवार को मुलुंड में एक फ्लैट पर छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में फ्लैट के अंदर तीन लोग अवैध सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए। उन्होंने बताया कि छापे में 41 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एक स्मार्टफोन टैबलेट, दो लैपटॉप, ‘सिम कार्ड लाइन बॉक्स’ और 1.88 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुलुंड पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।