बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नकबजन, दिन में सूने घरों की रेकी और रात को करते वारदात

बीकानेर में पुलिस कारवाई के दौरान तीन नकबजन हत्थे चढ़े हैं जो दिन में सूने घरों की रेकी करते और रात को वारदात को अंजाम देते थे। अपराधियों ने छह वारदात कबूली हैं। बदमाश चोरी के जेवरात ज्वैलर्स को बेचते थे। पुलिस ने दो नकबजन और ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर करीब दो लाख रुपए की चांदी का माल बरामद किया है। अभियुक्तों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। बाल अपचारी को निरुद्व किया गया है। अभियुक्त जुआ खेलने के शौकीन हैं। चोरी का माल बेचकर जुआ खेलते और गुलछर्रे उड़ाते थे।

पिछले दिनों चोरों ने गंगाशहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार वारदातों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बंद मकान निशाने पर थे और लाखों रुपए के नकदी-जेवरात चोरी हुए। इसे देखते हुए एसपी प्रीति चन्द्रा ने टीम बनाकर उसे चोरों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। चिह्नित नकबजनों पर नजर रखकर उनके बारे में छानबीन की गई। सुजानदेसर में कुम्हारों का मोहल्ला निवासी मोहनलाल कुम्हार संदिग्ध लगा।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर छह वारदातें उगल दीं। पुलिस के सामने आया कि उसने सुजानदेसर के ही रहने वाले त्रिलोकचन्द गहलोत और बाल अपचारी के साथ मिलकर दिन में बाइक पर गंगाशहर के बंद घरों की रैकी की और रात को एक से दो बजे के बीच ताले तोड़कर लाखों रुपए के नकदी-जेवरात चुरा लिए। गंगाशहर के मेन बाजार में एमबी ज्वैलर्स के संचालक पवन सोनी को चोरी का माल बेचा। मोहनलाल को पुलिस ने वर्ष, 19 में भी नकबजनी में गिरफ्तार कर 4।75 लाख रुपए बरामद किए थे।