फ्रांस में तेजी से बिगड़ रहे हालात, कोरोना से 24 घंटे में 36 लोगों की गई जान

फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर बेहद चिंताजनक है और स्थिति बढ़ी तेजी से बिगड़ रही है। देश की स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने ‘फ्रांस इंटर’ (रेडियो) पर कहा, हर तीसरे दिन मामले दोगुना हो रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे नागरिक जानें कि कुछ लोग हैं जो बीमार हैं, जिनकी गहन देखभाल की जा रही है और उनकी संख्या सैकड़ों में है।

रविवार को जारी किए गए आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 5,423 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की इससे जान चली गई और 900 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं 400 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

जेरोम सॉलोमन ने कहा कि जिस तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं यह सबसे बड़ी चिंता है क्योंकि इससे अस्पतालों में बुरा हाल हो सकता है और इस स्थिति से हम निश्चय ही बचना चाहते हैं।

बता दे, भारत में अबतक 15 राज्यों में कुल 123 केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया। दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है।