भरतपुर : घर में हो गई चोरी और सोते रह गए लोग, लाखों की ज्वैलरी और 55 हजार रुपए साफ़

शनिवार देर रात भरतपुर जिले में कैथवाड़ा कस्बे के गांव रांफ में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी और 55 हजार की सफाई हो गई। भागते वक्त चोरों ने किचन में रखा तेल का पीपा भी उठाया। लेकिन बाद में उसे घर के बाहर चबूतरे में छोड़कर भाग गए। यहीं नहीं, भागते वक्त चोर 10-10 रुपए के नोटों की दो गड्डियां भी भूल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

चोरों ने गांव में रहने वाले सतीश चंद्र खण्डेलवाल के यहां वारदात की। उनके किराने की दुकान है। सतीश चन्द ने बताया कि बीती रात घर के एक कमरे में वह पत्नी के साथ सोए। जबकि दूसरे कमरे में बेटा और बहू सो रहे थे। जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरे में कोई नही था। चोरों ने उस कमरे को खोला और अलमारी व बक्से में रखा हुआ 1150 ग्राम सोने की ज्वैलरी उड़ा ले गए। साथ ही 11 किलो चांदी के आभूषण और 55 हजार रुपए नकद भी चोर ले गए।

छत से आए मेन गेट से गए चोर, 10-10 रुपए की दो गड्डियां भूले

शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोर छत के रास्ते घर में आए। इसके बाद उन्होंने आराम से सामान समेटा और फिर बड़े आराम से घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर बाहर गए। पास ही के खाली प्लॉट में चोरो ने थैलों में से सामान खाली किया। यहां एक बैग में 10 रुपए की दो गड्डियां बरामद की गई हैं। चोर इस बैग को पास के प्लॉट में ही भूल गए।

महिला सुबह उठी तो घर के चबूतरे पर रखा था तेल का पीपा

सतीश चन्द की पत्नी जब सुबह उठी तो चबूतरे पर एक रिफाइंड का पीपा मिला। उसने कमरे में आकर अपने पति से बताया कि हमारा रिफाइंड का पीपा घर के बाहर चबूतरे पर रखा हुआ है। सतीश ने भागकर जिस कमरे में आभूषण रखे थे उसे खोला तो अंदर सन्दूक व अलमारी का सामान फैला मिला। इसके बाद चोरी की जानकारी मिली। रिफाइंड का पीपा घर से मिलने से इस बात की आशंका है कि चोरों ने किचन में भी हाथ साफ किया।