हरियाणा के ऐतिहासिक शिव मंदिर से करोड़ो रुपए के गहने चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शिव मंदिर में करोड़ रुपये के आभूषण और कीमती सामान की चोरी हो गई। चोरी की यह घटना 18-19 फरवरी की मध्यरात्रि के बीच घटी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मंदिर के एक पुजारी ने कहा, "चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ डाला और सोने चांदी के आभूषण और कीमती सामान ले उड़े।" हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। शिवरात्रि के मौके पर 13-14 फरवरी को इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु उमड़े थे। पुजारियों ने पुलिस को बताया कि मंदिर को चढ़ावे में लाखों रुपये नकद मिले थे, जिसे दो दिन पहले ही बैंक में जमा कराया गया था।

हालांकि, मंदिर का बहुमूल्य सामान और बाद में आया चढ़ावा मंदिर परिसर में ही था।