IPL 2020 : इन 5 खिलाडियों के खेल को देखकर पुरानी फ्रैंचाइजियों को हो रहा होगा दुख

आईपीएल का 13वां सीजन जारी हैं जो बेहद रोमांचक रहा हैं। आईपीएल के 56वें मैच के बाद जाकर प्लेऑफ की टीम का चयन हुआ। आज सीजन का अंतिम दौर आ चुका हैं और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल होने जा रहा हैं। इस सीजन में ली खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर चमके हैं और सभी की नजरों में आए हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो पिछले सीजन दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ थे और अभी दूसरी टीम के साथ। आज इस कड़ी में हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खेल को देखकर पुरानी फ्रैंचाइजियों को दुख हो रहा होगा।

आर अश्विन (पंजाब से दिल्ली)

रविचंद्रन अश्विन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन टीम की कमान संभाल रहे थे। टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और अश्विन भी उतने सफल नहीं रहे। साल 2019 में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। मगर आईपीएल 2020 में अश्निन ने अभी तक 14 मैचों 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

मार्कस स्टोइनिस (बैंगलोर से दिल्ली)

मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 16 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 352 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए। वहीं, पिछले साल उन्होंने आरसीबी की तरफ से 10 मैचों में 211 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में केवल दो विकेट लिए थे।

सैम करन (पंजाब से चेन्नई)

पंजाब के लिए सैम करन पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में करन ने 14 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में एक अर्धशतक के साथ 186 रन बनाए। वहीं, पंजाब के लिए करन नौ मैचों में 10 विकेट लिए थे।

ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली से मुंबई)

दिल्ली से रिलीज होकर मुंबई आए ट्रेंट बोल्ट दूसरे टीमों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। बोल्ट ने आईपीएल 2020 में अभी तक 14 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए हैं। 2019 में उन्हें केवल पांच मैच खेलने का मौका मिला था।

मोहम्मद शमी (दिल्ली से पंजाब)

पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। पिछले साल उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे।