बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 12 के चिथड़े उड़े, कई घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है। मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। धमाके के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और फैक्ट्री के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है। घायलों में से कुछ को रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त धमाका हुआ वहां आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। घटना में कई घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा आसपास के अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है।




बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट कैसे हुआ अभी इसके कारणें का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार हुआ कि सैकड़ो फीट ऊपर बिजली के तार इससे प्रभावित हो गए हैं।