सवाई माधोपुर : ये कैसी इंसानियत! को-वैक्सीन की जगह कोवीशील्ड लगाने के आरोप में युवकों ने डॉक्टर को काट खाया

जिले में वैक्सीनेशन का काम जारी हैं और कई केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। लेकिन इस बीच जिला मुख्यालय की मानटाउन पीएचसी में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां दो युवकों का इंसान होते हुए जानवरों जैसा व्यवहार देखने को मिला। यहां को-वैक्सीन की जगह कोवीशील्ड लगाने के आरोप में युवकों ने डॉक्टर को काट खाया तथा मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके बाद नाराज मेडिकल स्टाफ ने काम का बहिष्कार कर दिया। दो युवक व एक महिला कोरोना की दूसरी डोज लगवाने मानटाउन पीएचसी पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस की ओर से दोनों युवकों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि मेडिकल स्टाफ की ओर से घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया है। मेडिकल स्टाफ का कहना है कि जब तक दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक जिला मुख्यालय के शहर, बजरिया व मानटाउन अस्पताल में काम शुरू नहीं होगा।

मेडिकल स्टाफ ने तीनों के दस्तावेज जांच कर उनको दूसरी डोज लगा दी। युवक दूसरी डोज लगाने के बाद को-वैक्सीन की जगह कोवीशील्ड लगाने का आरोप लगाने लगे। मेडिकल स्टाफ द्वारा युवकों को को-वैक्सीन लगाने के प्रूफ दिखाने के बाद भी युवक मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर से झगड़ने लगे। मामला बढ़ जाने पर युवक स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उन्होंने डॉक्टर मनीष शर्मा को मुंह से जगह-जगह काट लिया। हाथ का अंगूठा और कान पर काटने के कारण डॉ। मनीष बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल डॉक्टर को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मेडिकल स्टाफ ने मानटाउन थाने में हेमन्त स्वामी व विजय स्वामी निवासी भेरु दरवाजा शहर सवाई माधोपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीओ सिटी नारायण लाल तिवारी को सौंपी गई है।