जयपुर : देखने को मिला मौसम का उलटफेर, दिन में गर्मी तो रात में फुहारें

एकाएक सर्दी छूमंतर सी हाे गई है। शीतलहर का दाैर थमा हुआ है और धूप तापमान बढ़ा रही है। माैसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षाेभ के चलते माैसम का मिजाज बदला है, वहीं जयपुर सहित कुछेक जिलाें में हल्की बारिश के आसार हैं।

राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, 72 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। आधा दर्जन शहराें में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। देर रात प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ने के संकेत मिले।

6 तक इन इलाकाें में माैसम के करवट लेगे के आसार

दाैसा, धाैलपुर, जयपुर, कराैली, सीकर, भरतपुर,अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 6 जनवरी तक हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। 4-5 फरवरी तक साईक्लाेनिक सर्कुलेशन का प्रभाव ज्यादा रहेगा। 7 फरवरी से माैसम साफ हाेने की संभावना है।