अमेरिका : अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार के कुचलने से पुलिस अधिकारी की मौत, हैरिस ने जताया दुख

अमेरिका में कैपिटल हिल अर्थात अमेरिकी संसद भवन के बाहर बड़ा हादसा देखने को मिला जिसमें एक कार सवार ने बैरिकेड को टक्कर मारने के बाद दो अधिकारियों को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस द्वारा भी जवाबी कारवाई में गोलीबारी की गई और कार चालक घायल हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद यूएस कैपिटॉल में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

वहीं, अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मारे गए पुलिस अधिकारी के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा की हमले में मारे गए पुलिस अधिकारी विलियम इवांस ने कैपिटल हिल को बचाने के लिए अपनी जान दे दी।

कार टकराने और गोलीबारी की यह घटना कैपिटॉल के पास एक तलाशी चौकी पर हुई। कैपिटॉल पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने पुलिस के दो अधिकारियों को वाहन से टक्कर मार दी गई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि कार चालक के पास चाकू था, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई।