भरतपुर : कोरोना से हुई मौतों का गड़बड़झाला, सरकार की रिपोर्ट और अस्पताल के आंकड़े दोनों अलग

कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं और आए दिन इससे मौते सामने आ रही हैं। भरतपुर जिले में कोरोना महामारी गंभीर रूप लेती जा रही है। अभी तक सैकड़ों लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता बन रही हैं कोरोना से मरने वालों के आंकड़े जिनमें असमानता दिख रही हैं। सरकार की रिपोर्ट से कई ज्यादा मौत अस्पताल के आंकड़े दिखा रहे हैं। इस माह सरकार के अनुसार कोविड से 65 लोगों की मौत हुई जबकि निजी अस्पतालों के अनुसार 95 से अधिक जान गई।

राज्य सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 01 मई से 18 मई तक कोरोना के कारण 63 मौतें हुई हैं और जब जिला RBM अस्पताल, जिंदल हॉस्पिटल और सिटी हॉस्पिटल का आँकड़े के हिसाब से शहर में अभी तक 105 लोग अपनी कोरोना महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि इन आंकड़ों में अभी शहर के बाकी के प्राइवेट अस्पतालों, तहसील की CHC, PHC के आंकड़ों को नहीं जोड़ा गया है। इन आंकड़ों को देखने के बाद साफ हो जाएगा कि किस तरह राज्य सरकार आमजन से कोरोना से मरने वाले मरीजों के आंकड़ों को छुपाने में लगी हुई है।