भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पंजाब खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, खेल मंत्री ने खुशी जताते हुए किया 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ऑलिंपिक में 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए जर्मनी के खिलाफ अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है। टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया। इस ऐतिहासिक मौके पर देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। ऐसे में पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पंजाब प्लेयर्स को 1-1 करोड़ रुपए कैश अवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारतीय हॉकी के इस एतिहासिक दिन पर मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि टीम के पंजाब प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हमे आपकी वापसी का इंतजार है ताकि आपकी इस जीत को सेलिब्रेट कर सकें।'

खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की

जीत के बाद कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि इस ओलिंपिक में खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है और वे मेडल डिजर्व करते हैं। खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास। हमारे गोलकपीर श्रीजेश ने कहा था कि जर्मनी का मैच प्रेशर वाला मैच है।

मनप्रीत ने कहा कि श्रीजेश ने हमें एन्जॉय करने और नेचुरल गेम खेलने कहा था। अगर मेडल और प्रेशर के बारे में ज्यादा सोचेंगे तो परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। हमें अपना बेस्ट देना था और हमने यही किया। शुरुआत से लेकर आखिर तक हम लोगों ने हार नहीं मानी। प्रेशर को एन्जॉय किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है। ये दिन हर भारतीय के जेहन में हमेशा मौजूद रहेगा। टीम इंडिया को ब्रॉन्ज घर लाने के लिए बधाई। उन्होंने हमारे देश के युवाओं को नई उम्मीद दी है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।