बांसवाड़ा : करंट ने एकसाथ ली दो जान, मां को बचाने के प्रयास में जवान बेटे की भी हुई मौत

बुधवार को बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर छींच गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें करंट ने एकसाथ दो जान ले ली। यहां मां को बचाने के प्रयास में जवान बेटे की भी मौत हो गई। महिला को टॉयलेट की लाइट जलाते समय करंट लगा और जल्दबाजी में बचाने के प्रयास में बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तथा उन्हें गंभीर हालत में महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया। दोनों की मौत की खबर मिलते की गांव में शोक छा गया।

बड़ोदिया चौकी प्रभारी प्रहलादसिंह ने बताया कि छींच निवासी उमिया (48) पत्नी कोदर पटेल सुबह शौचालय गई थी। उसने टॉयलेट की लाइट का बटन दबाया तभी उसे करंट लग गया। इससे वह जोर से चिल्लाई। यह सुन घर में मौजूद बेटा हार्दिक (28) मदद के लिए दौड़ा। उसने मां को करंट से चिपके देखा तो उसे छुड़ाना चाहा। इस गलती से वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय तहसीलदार भी मौका मुआयना करने गए। घटना के बाद युवक के काका वालेंग की ओर से थाने में घटना की रिपोर्ट दी गई।