दिवाली से पहले हुई सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, बाजार में लौटेगी रौनक

दिवाली के त्यौहार पर सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदी की जाती हैं। ऐसे में लोगों के लिए खुशखबरी हैं जहां आज शनिवार को सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली जिससे बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद हैं। शनिवार को जयपुर में चांदी कीमतों में 250 रुपये प्रति किलो का मंदी रही। जिसके बाद जयपुर में आज चांदी रिफाइन 64 हजार 900 रुपये प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है।

वहीं सोने की कीमत में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट देखने को मिली। शनिवार को राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोना 625 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ। जिसके बाद 24 कैरेट एक तोला सोने की कीमत घटकर 48 हजार 625 रुपए पहुंच गई। वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 46 हजार 400 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि सोना 18 करैट 37 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम और 14 करैट 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।