मदीना में पाकिस्तानी PM के डेलीगेशन को देखकर लगे 'चोर-चोर' के नारे, VIDEO

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। इस दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल को देखकर मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में चोर-चोर के नारे लगे। जिसका वीडियो में सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सऊदी दौरे पर उनके साथ दर्जनों अधिकारी और राजनीतिक नेता आए हैं।

वायरल वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही प्रधानमंत्री का प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी में आता है वहां मौजूद सैकड़ों लोग “चोर चोर” के नारे लगाना शुरू कर देते है। न्यूज एजेंसी ANI रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नारे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को इस विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने औरंगजेब के हवाले लिखा, 'मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं इस भूमि का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहता। लेकिन, उन्होंने [पाकिस्तानी] समाज को नष्ट कर दिया है।'

घटना के बारे में ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'गर्वित पाकिस्तानियों, कृपया हमारे पीएम और उनके पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) अपराधियों के गिरोह का सऊदी अरब में ऐसा शानदार स्वागत होते देखकर प्रसन्न हों।'

बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में प्रधानमंत्री बदले हैं। पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे, लेकिन वह नेशनल असेंबली में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें हटना पड़ा और अभी शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं।