भारत के लिए काल बनकर आया मई का महिना, कोरोना से हुई 100000 से ज्यादा मौतें

कोरोना संक्रमण के मामले में मई महीना भारत के लिए बेहद खराब साबित हुआ है। जबसे कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है तबसे मई ही एक ऐसा महीना रहा, जिसमें सर्वाधिक मौतें हुई और सर्वाधिक केस दर्ज किए गए। हालाकि, मई के आखिरी दिन कोरोना के मामले 54 दिनों में सबसे कम सामने आए। वहीं, मौत का आंकड़ा भी 3 हजार से नीचे आ गया। सोमवार को 2,781 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। करीब 35 दिन पहले 26 अप्रैल को 2,762 मरीजों की मौत हुई थी।

भारत में मई महीने में कुल 90.3 लाख के आसपास कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। यह अब तक के महीनों का सर्वाधिक है। अप्रैल में भारत में 69.4 लाख केस दर्ज किए गए थे। मई में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले महीने के मुकाबले 30% की तेजी देखने को मिली है।

मई में भारत में कोरोना से सर्वाधिक मौतें भी हुई हैं। देश में मई में आधिकारिक रूप से जारी आंकड़ों के अनुसार 1,19,000 मौतें हुई हैं। यह अप्रैल में हुई 48,768 मौतों से करीब ढाई गुना अधिक हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि असल आंकड़े कुछ अधिक हो सकते हैं।

भारत में 54 दिन बाद मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19 in India) के सबसे कम 1 लाख 26 हजार 649 नए कोरोना मरीज सामने आए। वहीं, 2 लाख 54 हजार 879 मरीज ठीक भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 44 केस हो चुके हैं। अब तक 3 लाख 31,895 लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है। अभी 18.95 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, अब तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं।