वर्ष के अन्तिम सप्ताह में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 21,700 के पार

नई दिल्ली। वर्ष 2023 के अन्तिम सप्ताह के लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक में खरीदारी ने बाजार में आज की तेजी का नेतृत्व किया। जोरदार खरीदारी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स 371 अंकों के उछाल के साथ 72,410 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंकों के उछाल के साथ 21,778 पर क्लोज हुआ है। दोनों ही इंडेक्सों का ये लाइफटाइम हाई है।

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में रही बड़ी तेजी


आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में रही जो 754 अंकों के उछाल के साथ 56,504 अंकों पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, इंफ्रा, कमोडिटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। आज के ट्रेड में केवल आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 तेजी के साथ और 8 गिरकर बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 38 तेजी के साथ और 12 गिरावट के साथ बंद हुए।

मार्केट कैप में उछाल


शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाईजेशन में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 363 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 361.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के कारोबार में निवेशक की संपत्ति में 1.70 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

इन शेयरों में रहा चढ़ाव

आज के कारोबार में एनटीपीसी 2.45 फीसदी, नेस्ले 2.26 फीसदी, पावर ग्रिड 2,14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.33 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.13 फीसदी, आईटीसी 1.11 फीसदी, भारती एयरटेल 1.06 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी, रिलायंस 0.70 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि एशियन पेंट्स 0.63 फीसदी, इंफोसिस 0.48 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.38 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।