जयपुर : चंद मिनटों में आग का गोला बनी ​​​​​​​बैंक के बाहर खड़ी लग्जरी कार, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

आज मंगलवार सुबह विद्याधर नगर क्षेत्र में तब कोलाहल हो गया जब चंद मिनटों में एक लग्जरी कार आग का गोला बन गई और कार पूरी तरह से जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर विश्वकर्मा फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब पंद्रह मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस बीच घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। घटना एक्सिस बैंक के बाहर हुई। बैंक में काम निपटाकर बाहर आया ड्राइवर कुछ समझ पाता। इससे पहले ही आग की तेज लपटें उठने लगी। जिन्होंने चंद मिनटों में कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती। इसके पहले कार पूरी तरह से जल गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे यह घटना विद्याधर नगर इलाके में सेंट्रल स्पाइन के सामने हुई। चालक गौरीशंकर अपनी कार की सर्विस करवाकर आया था। वह घर लौट रहा था। तभी सेंट्रल स्पाइन के सामने कार खड़ी कर बैंक में जरुरी काम से चला गया। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद गौरीशंकर बैंक से बाहर आया तब कार के बोनट में स्पार्किंग हो रही थी। चिंगारियों के साथ धुंआ निकल रहा था। वह कार के पास पहुंचा। बोनट खोलने लगा। तब तक कार में आग लग गई। यह देखकर गौरीशंकर दूर हो गया। कार को जलते देखकर आसपास मौजूद लोग इकट्‌ठा हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।