'The Kashmir Files' : शिवराज बोले- दर्द से भरा मन, भूपेश बघेल ने कहा- फिल्म में कोई संदेश नहीं, सब आधा अधूरा

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीं, फिल्म को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार देर रात 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखकर अपनी राय व्यक्त की, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर चल रही सियासत और तेज हो गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे। दोनों ने फिल्म देखने के बाद अपने विचार रखें। सीएम शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया तो वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है। सब आधा-अधूरा दिखाया गया है।

कश्मीर का सच छुपाने की कोशिश की गई: शिवराज

फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें बताया गया है कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है। कश्मीर के सच को छुपाने, भ्रमित करने की जो कोशिश की गई है। नैरेटिव बनाकर गंदी राजनीति की तस्वीर दिखाई गई है। कश्मीरी पंडित भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती है।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं फिल्म के निर्देशक विवेक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सच को उजागर किया है। देश में जो लोग नहीं जानते थे, अब वह भी जानेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और कश्मीर से धारा 370 हट गई है। कश्मीर की परिस्थितियां अब बदलती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि से, मां शारदा की भूमि से, ज्ञान की उस पवित्र भूमि से अपने ही भाई-बहन अपने बेटा बेटी बेदखल कर दिए गए और जैसे अत्याचार हुए हैं, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखकर निकले मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव ने कहा कि वामपंथियों ने सच पर जानबूझकर पर्दा डाला हुआ था।

भाजपा ने नहीं की कश्मीरी पंडितों को रोकने की कोशिश: सीएम बघेल

उधर, फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी 'कश्मीर फाइल्स' देखकर लौटा हूं। फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा। वहां सेना नहीं भेजी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी।

फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है। केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है। भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया। बता दें कि भूपेश बघेल ने भाजपा के विधायकों को भी साथ में फिल्म देखने का निमंत्रण दिया था।

बॉक्स ऑफिस पर धमाका


विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म ने महज 5 दिन में 60 करोड़ कमा लिए हैं। सबसे खास बात ये है कि मूवी ने 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की। वर्किंग डेज में किसी फिल्म का 18 करोड़ कमाना वाकई में हैरानी की बात है। फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई जारी है।