जोधपुर : मोटर साइकिल से करतब दिखाने का अभ्यास करने के दौरान हुआ हादसा, इलाज के दौरान जवान की मौत

जोधपुर में BSF ने अपने एक होनहार जवान को खो दिया जिसके साथ मोटर साइकिल से करतब दिखाने के दौरान हादसा हो गया था और संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया था। राजस्थान फ्रंटियर के जोधपुर स्थित मुख्यालय पर एसटीसी परेड ग्राउंड पर यह हादसा महाराष्ट्र निवासी एक जवान के साथ हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हेलमेट पहना हुआ होने के बावजूद सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे तुरंत एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कल उसने दम तोड़ दिया।

मंडोर पुलिस थाने में बीएसएफ की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के शोलापुर जिला निवासी 34 वर्षीय किरण भरत जाधव जोधपुर में तैनात था। दो दिन पूर्व एसटीसी परेड ग्राउंड पर नियमित अभ्यास के दौरान मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर पड़ा।

बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि किरण भरत बेहद काबिल जवान था। खेल के प्रति बचपन से ही समर्पित किरण भरत वर्ष 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। खेल के प्रति उसके रूझान को भांप अधिकारियों ने उसे भरपूर प्रोत्साहन प्रदान किया। थोड़े समय में ही वह मोटर साइकिल पर स्टंट दिखाने वाली बीएसएफ की टीम का हिस्सा बन गया। यहीं कारण रहा कि उसने लगातार तीन वर्ष तक गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में बीएसएफ का प्रतिनिधित्व किया। उसने कई मेडल भी जीते थे।