दौसा : बुजुर्ग चाचा ने चारा खोदने से किया मना तो गुप्तांग में मारी ठोकर, हुई मौत, हत्यारे पति-पत्नी गिरफ्तार

जिले के सदर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था जहां बुजुर्ग चाचा ने चारा खोदने से मना किया तो भतीजे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग चाचा से मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके गुप्तांग में चोट मारी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। कोर्ट ने आरोपी रामखिलाडी को जिला जेल व ममता को महिला जेल जयपुर भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई बंशी मीणा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे रामखिलाडी पुत्र रामधन मीणा व ममता पत्नी रामखिलाडी को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को ग्यारह भाइयों की ढाणी सूरजपुरा निवासी हजारीलाल मीणा के हिस्से की जमीन में उसके भतीजे की बहू ममता मवेशियों के लिए चारा खोद रही थी। हजारीलाल ने महिला को टोका तो कहासुनी हो गई। तभी वहां पहुंचे महिला के पति रामखिलाड़ी उर्फ मंगलाराम ने अपने सगे चाचा हजारीलाल के साथ मारपीट कर दी। दोनों पति-पत्नी ने अकेले बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी पीठ व गुप्तांग पर लात-घूंसों से ठोकर मारी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।