चित्तौड़गढ़ : श्रीसांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों ने चढ़ाया चांदी का रथ, बांसुरी, घोड़े और गेहूं के दाने

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलिया जी का प्रचलित मंदिर हैं जिसके दर्शन करने पूरी दुनियाभर से भक्तगण आते हैं। भक्तों में इस मंदिर की बड़ी आस्था हैं और भक्तगण मंदिर में बड़ा दान करते हैं। यहां सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपयों का गुप्त दान तक किया जाता है। सोमवार को भी दो भक्तों ने चांदी से बना का रथ, बांसुरी, घोड़े और गेहूं के दाने भेंट किए हैं। दोनों भक्तों का रसीद देकर और उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

इंदौर, मध्यप्रदेश के एक भक्त सोमवार को सांवलिया सेठ के दर्शन करने आए। उन्होंने दरबार में धोक लगाकर 407 ग्राम की सामग्री भेंट की। जिसमें एक चांदी का रथ और 63 ग्राम की छोटी सी बांसुरी है। रथ को खींचने के लिए आगे की तरफ तीन चांदी से बने घोड़े भी हैं। भक्त ने बताया कि सांवलिया सेठ के प्रति गहरी आस्था है। मन में इच्छा थी कि चांदी का घोड़ा और रथ भेंट किया जाए। सेठ की कृपा से अब जाकर उनके चरणों में इच्छानुसार भेंट दी है। वहीँ, जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक भक्त ने 107 ग्राम के चांदी के गेहूं के दाने चढ़ाए। भक्त ने कहा कि सांवलिया सेठ की कृपा से ही जीवन चल रहा है।