चुरू : राजीनामा होने के बावजूद मन में रंजिश के चलते कर डाली युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के जोगलसर-लालगढ़ रोड पर 39 वर्षीय युवक का शव मिला था जिससे इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान नागौर जिले के जायल के मीठा मांजरा गांव निवासी हुकमाराम मेघवाल के रूप में हुई हैं। इस मामले में मृतक के भाई सुखाराम ने सांडवा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई हुकमाराम का किशन सिंह की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। मामले में समाज व बिरादरी के लोगों के बीच राजीनामा हो गया था, लेकिन किशनसिंह के मन मंे उस बात की रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते किशनसिंह ने उसके भाई की हत्या कर दी। दूसरी ओर भीम सेना सहित अन्य लोगों ने युवक की हत्या के विरोध में जोगलसर-लालगढ़ रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार सुखाराम मेघवाल निवासी मीठा मांजरा ने रिपोर्ट दी कि उसका उसका भाई हुकमाराम मेघवाल रविवार शाम को खेत संभालने के लिए अपनी पत्नी कमला व दीपक कुमार के साथ निकला था। रास्ते में गांव के ही किशन सिंह ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी। उसका भाई पत्नी को खेत में छोड़कर जोगलसर में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच देखने चला गया। वापस आते समय रास्ते में किशन सिंह व उसके साथियों ने हुकमाराम का अपहरण कर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक गए। सोमवार सुबह 7 बजे रिश्ते में मामा सडू छोटी निवासी जालूराम मेघवाल ने उसे सूचना दी। मौके पर पहुंचे एएसपी जगदीश बोहरा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए टीम बनाई गई है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।

हत्या के विरोध मेें भीम सेना के राजेंद्र नौसरिया के नेतृत्व में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रास्ता जाम रखा। जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की समझाइश की, लेकिन वे अड़े रहे। देर शाम समझाइश कर शव को सांडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।