बदल चुका है राजस्थान का मौसम, मैं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं, मेरी गारंटी में दम होता है: PM मोदी

जयपुर। सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के दो राज्यों की राजधानियों में अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पहला सम्बोधन उन्होंने भोपाल में किया और दूसरा उन्होंने दोपहर बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर के दादिया गाँव में उपस्थित कार्यकर्ताओं को किया। गौरतलब है कि साल के अंत में राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन पांचों राज्यों में राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है। ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से राजस्थान को छीन कर जोर का झटका देना चाहती है। ऐसे में पार्टी ने राज्य में चुनाव की कमान खुद संभाल रखी है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले 11 महीनों में प्रधानमंत्री आज सहित 9 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं।

ऐसे में सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकरा पर जमकर निशाना साधा और उस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

अपने भाषण की शुरूआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम गहलोत सरकार के कार्यकाल को देखे तो वह जीरो नंबर पाने की हकदार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आज जब बहनों को संसद में आरक्षण मिला वो मेरी वजह से नहीं आप लोगों के एक वोट की वजह से संभव हो पाया है। आप अपने वोट के ताकत को पहचान चुकी है। इसलिए कांग्रेस डरी हुई है।

मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि गरीब के पास स्वाभिमान होता है, गरीब मेहनत करना जानता है। मैं जिस घर से निकलकर आया हूँ, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। मैं सेवा में जुटा हुआ हूं, मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है, मैं हवा में नहीं कह रहा हूं। बीते 9 साल का यही मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब राजस्थान उद्योग के लिए तैयार है। उस समय कांग्रेस के कुशासन के कारण प्रदेश में कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा ने गरीबों, महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी को विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है। वंचितों को वरीयता की गारंटी मोदी ने दी है, उसे हमने एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया है। हमने गरीब का जीवन बेहतर करने के प्रमाणित प्रयास किए। समाज में जो अभाव था उसे दूर किया। कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया।

वहीं, महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पूरे देश की बहनों को भी सावधान करना चाहता हूं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने बहुत खट्टे मन से महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। ये खट्टापन उनके समर्थन में दिखता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने 30 वर्षों तक इस बिल को पास नहीं होने दिया।

राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर सनातन को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यहां की कांग्रेस सरकार युवाओं को अवसर नहीं बल्कि धोखा दे सकती है। यहां जितनी बार पेपर लीक होते हैं, हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं। यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है। मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों की सभा को पहली बार संबोधित कर रहा हूं। मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है और आपकी सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं। जो कहता हूं, करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं, 9 साल का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है।