उदयपुर : हाईवे क्रॉस करते समय हुआ हादसा, कार की टक्कर से गई बाइक सवार पति-पत्नी और महिला की जान

उदयपुर-चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां हाईवे क्रॉस करते समय कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और महिला की जान चली गई। मरने वाले सभी चायला खेड़ा गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद आसपास के गांव वाले आगबबूला गए। उन्होंने चौराहे पर अंडर पास निर्माण और मुआवजे की मांग करते हुए सिक्सलेन हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आला अधिकारी मौके पर करीब 2 घंटे तक समझाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने और पुलिया बनाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में आला अधिकारियों द्वारा जल्द पुलिया बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

दुर्घटना वाना के पास सिक्सलेन हाईवे क्रॉस करने के दौरान हुई। चुन्नीलाल मेघवाल (50), पत्नी लोगरी (50) और एक अन्य रिश्तेदार महिला उदयपुर से अपने गांव चायला खेड़ा जाने के लिए रवाना हुए थे। वाना कट पर रोड पार करते हुए बाइक को चितौडगढ़ की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और एक अन्य महिला उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरी। हादसे में चुन्नीलाल और लोगरी ने मौके पर दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमी बाई की उदयपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद वल्लभनगर, खेरोदा, भींडर सहित चार थानों का अमला और उदयपुर से भी अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया। मामला गरमाता देख 4 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। उदयपुर से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।