सीकर : बाइक सवार युवक के लिए स्कोर्पियो बनी यमराज, टक्कर के बाद इलाज के दाैरान मौत

बाइक पर घर लाैट रहे युवक काे स्कार्पियाे ने टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल काे जयपुर रैफर कर दिया गया। इलाज के दाैरान 18 वर्षीय साहिल की माैत हाे गई। पाेस्टमार्टम कर शव परिजनाें के हवाले कर दिया गया है। बाइक काे टक्कर मारने वाले स्कार्पियाे चालक का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान के पीछे रहने वाला साहिल अपने चाचा बदरूदीन के पास दुकान पर घड़ाई का काम करता था।

रात काे वह दुकान पर काम करने वाले दूसरे कारीगर काे उसके घर छाेड़कर वापस लाैट रहा था। लेकिन, धाेद राेड पर अचानक सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियाे गाड़ी ने उसकी बाइक के टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फरार हाे गया। इधर, हादसे में घायल साहिल पुत्र माेहम्मद नजरूदीन काे माैके पर माैजूद लाेगाें ने एसके अस्पताल पहुंचाया।

यहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया था। साहिल के चाचा के दाेस्त इरशाद कारीगर ने बताया कि जयपुर में उपचार के दाैरान देर रात काे साहिल ने दम ताेड़ दिया था। धर्माणा चाैकी इंचार्ज नरपत सिंह का कहना है कि पुलिस काे अभी तक मृतक के परिजनाें ने रिपाेर्ट नहीं दी है। घटना के दाैरान माैके पर माैजूद स्कार्पियाे गाड़ी अजमेर नंबराें की बता रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश करेगी।

परिजनाें ने बताया कि साहिल अपने माता-पिता की इकलाैती संतान था और घड़ाई की कारीगरी के साथ काॅलेज की पढ़ाई भी पूरी कर रहा था। उसके पिता बदरूदीन डेढ़ साल पहले ही कमाने के लिए विदेश कतर गए थे। हादसे के बाद उसके पिता काे सूचित कर दिया गया है।