नागौर : देर रात होटल में बने कमरे की छत गिरने से हुई एक की मौत, टंकी के वजन से टूटकर गिरी पटि्टयां

बीती रात करीब 2 बजे नागौर शहर के विजय वल्लभ चौराहे के पास एक होटल में बने कमरे की छत गिरने से दी मजदूर दब गए जिसमें एक की मौत हो गई। घायल मजदूर का नागौर स्थित JLN अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर मलबे को हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए JLN अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि कमरे कि छत कमजोर थी। छत के ऊपर एक बड़ी और भारी टंकी रखी हुई थी। जिसमें पानी भरा हुआ था। अंदेशा है कि पानी के टंकी के वजन से ही छत की पट्टियां टूट गई और हादसा हुआ।

हादसे में अंदर सो रहे होटल में काम करने वाले मजदूर राजू दास (40) व अणदाराम (23) मलबे में दब गए। मलबे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई। लिस ने मलबे में दबे राजू दास व अणदाराम मेघवाल को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की सहायता से नागौर स्थित JLN अस्पताल पहुंचाया। जहां राजू दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायल अणदाराम मेघवाल का इलाज किया जा रहा है।

मृतक राजू दास की शिनाख्त होने के बाद उसके आधार कार्ड के पते पर कोई परिजन नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मानसिक बिमार मां के साथ यहां रहता था। करीब 5 साल पहले उसकी मां को मृतक के मामा अपने साथ ले गए थे। अब उसके मामा और ननिहाल के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।