कोटा : साथ में क्रिकेट नहीं खिलाया तो चाकू मारकर की हत्या, आरोपी को मिला आजीवन कारावास

2 साल पुराने मामले में कोर्ट ने आरिपी को आजीवन कारावास और 20 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। यह मामला कोचिंग छात्र की हत्या करने से जुड़ा हैं जिसमें साथ में क्रिकेट नहीं खिलाया था तो आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। शहर के महावीर नगर में अगस्त 2018 में पार्क में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में दोषी राहुल भाटी ने उत्तर प्रदेश के चिराया के रहने वाले 17 साल के कोचिंग छात्र अतुल पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमें कोटा में मेडिकल की तैयारी की कोचिंग कर रहे अतुल की मौत हो गई थी।

अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला ने बताया कि अतुल के दोस्त हर्ष कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी। इसमें बताया था कि वह आदित्य,अतुल सहित अन्य लड़कों के साथ हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। 18 अगस्त को शाम को ओमकारेश्वर पार्क में क्रिकेट खेलने गए थे। वहां राहुल भाटी नामक नाम का युवक आया। वह साथ में क्रिकेट खिलाने की जिद करने लगा। साथ में नहीं खिलाने पर उसने गाली गलौज की।

इस दौरान राहुल ने अतुल पर चाकू से हमला कर दिया। उसने अतुल के सीने में चाकू मार दिया। वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद राहुल मौके से भाग गया। हम लोग अतुल को तुरंत नए अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने राहुल भाटी (20) को महावीर नगर-तृतीय से गिरफ्तार किया। कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया था। कोर्ट में 15 गवाहों के बयान करवाए गए। सुनवाई के बाद एडीजे क्रम- 5 के न्यायाधीश दीपक पराशर ने मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल को आजीवन कारावास और 20 हजार के अर्थदंड से दंडित किया।