'The Accidental Prime Minister' पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)' फिल्म का ट्रेलर इस समय चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभाया है जो वाकई बेहद प्रभावशाली है। हालाकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है। ट्रेलर जारी होने के बाद महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने नोटिस दिया है कि बिना उसको दिखाए फिल्म को रिलीज नहीं किया जाए। आपको बता दें कि यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब 'The Accidental Prime Minister' पर आधारित है। संजय बारू 10 साल तक यूपीए कार्यकाल में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे हैं। इस फिल्म को नए डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट करेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है। वहीं सुनिल बोहरा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं। इस फ‍िल्‍म में सोन‍िया गांधी का क‍िरदार न‍िभाएंगी अभ‍िनेत्री सुजैन बर्नट सुजैन क्राइम पेटोल, ब‍िन कुछ कहे, ये र‍िश्‍ता क्‍या कहलाता है, कसौटी ज‍िंदगी की, ऐसा देश है मेरा जैसे सीर‍ियल्‍स में क‍िरदार न‍िभा चुकी हैं।

सुजैन इससे पहले 7 आरसीआर नाम के सीर‍ियल में भी सोन‍िया गांधी के रोल में नजर आ चुकी हैं। सुजैन जर्मन हैं और वो कई फ‍िल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म में ब्रिटिश मूल के भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोल में दिखाई द‍िए हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार पर कंट्रोल तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के हाथ में नहीं था।

शुक्रवार को इस फिल्‍म को लेकर पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से सवाल किया गया तो मीडिया के इस सवाल पर मनमोहन सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और आगे बढ़ गए।

फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक अमेरिका के साथ परमाणु करार के मुद्दे पर तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और उस समय कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बीच मतभेद था। इतना ही नहीं, फिल्म के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन सोनिया गांधी ने ऐसा करने से रोक दिया था। सोनिया गांधी का कहना था कि जब एक के एक बाद घोटाले सामने आ रहे हैं तो ऐसे में राहुल गांधी को कैसे जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं एक सीन में डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी यह भी कहती हैं कि आखिर पार्टी (कांग्रेस) कब तक इन्हें (मनमोहन सिंह ) को बदनाम कराएगी।​