पीएम मोदी का चीन पर हमला, कहा - आतंकियों को फंड और हथियार देना बंद करे

अमेरिका (America) दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यूयॉर्क (NewYork) में आयोजित 'लीडर्स डायलॉग' के मंच से पाकिस्तान (Pakistan) के मददगार चीन (China) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो आतंकियों को फंड और हथियार देना बंद करे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची और वित्तीय कार्य योजना बल (एफएटीएफ) जैसी प्रणालियों का राजनीतिकरण नहीं होने देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के नेताओं ने जिस तरह जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर एकजुटता दिखाई है ठीक उसी तरह उन्हें आतंकवाद को खत्म करने को लेकर भी इच्छाशक्ति दिखानी होगी। बता दे, इस मंच पर दुनिया भर के नेता आतंकवाद और हिंसा ( ‘लीडर्स डायलॉग ऑन स्ट्रेटेजिक रिस्पांसेस टू टेरेरिस्ट एंड वॉयलेंट एक्ट्रिमिस्ट नरेटिव्ज') पर चर्चा कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाले आतंकवादी हमले को आतंकवाद ही माना जाना चाहिए, इसे ‘बड़ा या छोटा’ अथवा ‘अच्छा या बुरा’ नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और क्षेत्रीय ढांचे के जरिए खुफिया जानकारी साझा करने की प्रक्रिया और जारी सहयोग में ‘गुणात्मक सुधार’ की जरूरत है। भारत के अनुभव को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य, विविधता और समावेशी विकास, आतंकवाद, कट्टरपंथ और अतिवाद को बढ़ावा देने वाली विचारधाराओं के खिलाफ बेहद अहम हथियार हैं।

इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) गीतेश शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को फंड और हथियार नहीं दिए जाने चाहिए। इसके लिए जरूरी ये है कि संयुक्त राष्ट्र और एफएटीएफ जैसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया में अगर कहीं भी हमला होता है तो उसे खराब और अच्छा आतंकवाद का नाम नहीं दिया जाना चाहिए।'