J-K / सोपोर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के काफिले पर हमला किया। इसमें हमले में सीआरपीएफ G/179 बटालियन के एक जवान शहीद हो गया हैं, जबकि गोली लगने से एक नागरिक की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 3 जवान और एक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी भी हुए है।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान रेबन इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर अचानक फायरिंग होने लगी। भारतीय जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ANI की खबर के मुताबिक, इस हमले में 3 CRPF जवान और एक नागरिक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा अनंतनाग जिले में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। मंगलवार देर रात को त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में आतंकियों के छिपने की खबर है, जिसके बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के 180वीं बटालियन के जवान RR और SOG के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर घेराबंदी कर रहे हैं। इलाके में फायरिंग रुक गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षाबलों पर हमले की 6 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर अटैक हुआ था। उसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।