यूपी: अलीगढ़ के मंदिर में हिंदू संगठन के नेता ने मुस्लिमों से करवाया हनुमान चालीसा पाठ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, आधा दर्जन मुस्लिम लोगों ने एक मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुस्लिमों द्वारा हनुमान चालीसा किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आजतक की खबर के अनुसार अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के द्वारा मुस्लिमों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। करीब आधा दर्जन लोग और कुछ बच्चे वीडियो में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर सचिन शर्मा का कहना है कि मैंने हनुमान चालीसा का जो पाठ पढ़ाया है, वो दूसरे समुदाय के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए किया है।

सचिन शर्मा ने कहा कि गैर समुदाय के लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में बैठा कर उनकी मर्जी से पढ़ाया गया है और उन्होंने वंदे मातरम के नारे भी लगाए हैं।

सचिन शर्मा ने दावा किया इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती जाहिद अली खान ने कहा कि हनुमान चालीसा या जो भी चीज हो उसे कोई भी अपनी मर्जी से पढ़ता है तो उसमें कोई रुकावट नहीं है। हमारे हिंदू भाई या जो अपने को सनातन कहते हैं वह इसका पाठ करते हैं उस पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों के साथ इसके लिए जबरदस्ती कराना संविधान में गलत है। संविधान में जबरदस्ती कोई दूसरे मजहब की चीजों को फोर्स करके करने या सिखाने को गलत बताया है।