शुरू हुई तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी की रस्में, मेहंदी प्रोग्राम में पूरा लालू परिवार दिखा एक साथ

बुधवार (9 मई) को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम खत्म हुआ है। इस दौरान पटना स्थित लालू यादव के घर पर खूब धमाल हुआ। इस कार्यक्रम में तेज प्रताप समेत लालू परिवार की ओर से राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत सभी बेटी और दामाद शामिल हुए।

वर और वधु के लिए अलग-अलग मंच


मेहंदी के कार्यक्रम में दूल्हा तेज प्रताप यादव और दुल्हन ऐश्वर्या के लिए दो अलग-अलग मंच बनाए गए थे। मंच के ऊपर फूलों से बनाए हुए दुल्हा और दुल्हन का बोर्ड लगाया गया था। मेहंदी की रस्मों के दौरान ऐश्वर्या अपनी बहनों के साथ मस्ती करती हुईं नजर आई। वहीं, तेज प्रताप यादव, छोटे भाई तेजस्वी यादव और मीसा भारती के पति के साथ बैठे हुए नजर आए।

नीले कुर्ते और पीली जैकेट में नजर आए तेजप्रताप

मेहंदी कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप ने जहां सफेद पजामा, नीले रंग का कुर्ता और पीले रंग का नेहरू कोट पहने हुए नजर आए। वहीं, ऐश्वर्या हरे रंग के लहंगे में मेहंदी की तरह खिलखिलाती हुईं नजर आईं।

11 मई को होगा मटकोट का कार्यक्रम


सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मेहंदी की रस्मों के बाद 11 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या मटकोर और हल्दी का कार्यक्रम होगा और उसके बाद 12 मई को शादी होनी है।

शादी की तैयारियां जोरों पर

दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारी जोरों से चल रही है। दोनों की शादी कार्यक्रम वेटरनरी कालेज का मैदान होगा। जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी समारोह में वीवीआईपी गेस्ट को मिलाकर 6,000 मेहमान पहुंचने वाले हैं। वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए दोनों ही परिवारों की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा एक विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां पर बैठकर सभी मेहमान शादी के कार्यक्रमों को देख सकेंगे।

आज पैरोल पर बाहर आ सकते हैं लालू

चारा घोटाले के मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को पैरोल मिलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए झारखंड के कारागार महानिरीक्षक (आईजी) हर्ष मंगला ने बुधवार को कहा कि राजद प्रमुख की पैरोल अर्जी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वही अब खबरें आ रही है कि बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए जेल प्रशासन लालू के पैरोल पर आज फैसला ले सकता है। पैरोल देने से पहले लालू को रिम्स से बिरसा मुंडा जेल शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद वह जेल से ही पटना के लिए रवाना होंगे। लालू के परिजन और उनके समर्थक फ्लाइट से पटना ले आने की तैयारी कर रहे है।