पाली : सरकारी स्कूल टीचर ने 11 साल की बच्ची को क्लास में बुला की बदसलूकी, संस्था प्रधान पर लगे मामला दबाने के आरोप

राजस्थान के पाली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां सरकारी स्कूल टीचर ने 11 साल की बच्ची को क्लास में बुला उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। टीचर ने किसी को बताने पर फेल करने की धमकी दी. बच्ची किसी तरह भागकर घर और मां को सारी बात बताई। पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज किया है। बच्ची की मां ने स्कूल के संस्था प्रधान पर पूरा मामला दबाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि टीचर के खिलाफ स्कूल में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाए मामला दबाने का प्रयास किया।

पाली के शिवपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को बच्ची की मां ने मामला दर्ज करवाया है। महिला की 11 साल की बेटी राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल देवनगर में 6th क्लास में पढ़ती हैं। स्कूल के टीचर रामकरण जाट ने 25 जनवरी को उसकी बेटी को स्कूल के एक खाली कमरे में बुलाया और कपड़े उतारने को कहा। मना करने पर डराया-धमकाया। बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। किसी को बताने पर जान से मारने और फेल करने की धमकी दी। मां ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद बेटी गुमसुम थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। कई दिनों तक चुप-चुप रहने लगी और स्कूल जाने से मना करने लगी। वापस पूछने पर रोकर उसने सार बात बताई।