बाड़मेर : तांत्रिक को खुश करने के लिए चाचा-चाची करवाते थे अपनी भतीजी का रेप, गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवाया

बाड़मेर से रूह को कंपाने वाला एक मामला सामने आ रहा हैं जहां 21 साल की एक युवती से एक तांत्रिक ने कई बार दुष्कर्म किया। मामले में युवती के सगे चाचा-चाची की भूमिका सामने आई है जो तांत्रिक को खुश करना चाहते थे और इसके लिए युवती को तांत्रिक के पास भेजते थे। यहां तक की युवती गर्भवती भी हो गई थी जिसके बाद उसे गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात भी करवाया गया। रेप के बाद जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार कई साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। पिता बेहद साधारण हैं। चाचा-चाची भी उन्हीं के साथ रहते थे। इस मामले की जांच महिला सेल के एएसपी हंजारीराम कर रहे हैं।

पीड़िता की मई 2021 में शादी हो गई थी। शादी के बाद जब गर्भ नहीं ठहरा तो पति डॉक्टर के पास ले गया। यहां डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता का पहले ही अबॉर्शन हो चुका है। यह सुनकर पति भी चौंक गया। पति ने जब इसके बारे में पूछा तो उसने सारी घटना बता दी कि उसके साथ हुआ क्या था। पीड़िता ने तांत्रिक व चाचा-चाची पर गैंगरेप का मामला महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है।

दरअसल, दो सालों से सिरोही जिले का एक लाल बाबाजी तांत्रिक पीड़िता के चाचा-चाची के पास आता था। सगे चाचा-चाची तांत्रिक को खुश करने करने के लिए अपनी भतीजी को उसके पास भेजते थे। चाची भतीजी को बेहोशी की गोलियां खिलाती थी और तांत्रिक उसका रेप करता था। तांत्रिक ने कई बार युवती (21) से दुष्कर्म किया। इस बीच में गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवाया। इतना ही नहीं शादी के बाद भी पीड़िता जब भी पीहर जाती थी तो चाचा-चाची धमका कर उसे तांत्रिक के पास भेज देते थे। रेप के बाद कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी।