काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर फिर फायरिंग, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों के बाद आज शनिवार को काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास एक बार फिर से फायरिंग की खबर है। फायरिंग के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई है। यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फायरिंग किसने की है। बता दे, गुरुवार हुए आत्मघाती हमलों में 170 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे।

अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर एक दिन पहले ही और आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाएं, क्योंकि वहां ISIS फिर से हमला कर सकता है। अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट और नॉर्थ गेट का खास तौर से जिक्र किया गया है।