अफगानिस्तान से भारत के लिए बुरी खबर, काबुल एयरपोर्ट से करीब 150 लोगों को तालिबान ने किया किडनैप, ज्यादातर भारतीय

काबुल से बड़ी खबर आ रही है। अल-इत्तेहा रूज़ की एक रिपोर्ट मुताबिक़ काबुल एयरपोर्ट के पास से तालिबान ने 150 लोगों को अगवा कर लिया है। इनमें ज्यादातर भारतीय शामिल हैं। अल-इत्तेहा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अपहरणकर्ता तालिबान से जुड़े हुए हैं और वह 8 मिनीवैन में लोगों को तर्खिल की ओर ले गए हैं। हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासे ने 150 लोगों को अगवा करने की बात से इनकार किया है। तालिबान का कहना है कि लोगों को अगवा नहीं किया बल्कि सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश की है। अल-इत्तेहा की इस रिपोर्ट पर अब तक भारत सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। वहीं, दूसरी तरफ काबुल के एक विश्वस्त पत्रकार ने इसे फेक न्यूज बताया है।

85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के विमान काबुल से रवाना

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा होने से पहले ही हालात को देखकर भारत सरकार वहां से भारतीयों को निकालने में लगी हुई है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने आज करीब 10:30 बजे उड़ान भरी है और री-फ्यूलिंग के लिए फिलहाल तजाकिस्तान में लैंडिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 और भारतीयों को भी लाने की तैयारी है, इसके लिए एयरफोर्स का C-17 विमान स्टैंडबाय पर रखा गया है।