नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व गृह मंत्री अब बिना किसी डर के श्रीनगर के लाल चौक में टहल सकते हैं।
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी रैली में कहा, कांग्रेस सरकार के दौरान गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे ने अभी बयान दिया है कि उस समय उन्हें लाल चौक आने से डर लगता था। शिंदे साहब, अब अपने बच्चों के साथ आइए, लाल चौक में टहलिए। कोई आपको नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं करेगा।
अमित शाह शिंदे की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें शिंदे ने स्वीकार किया था कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहते हुए भी उन्हें कश्मीर में बाहर जाने में डर लगता था।
शिंदे ने 10 सितंबर को दिल्ली में अपने संस्मरण के विमोचन के अवसर पर कहा था, गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) मिलने गया था। मैं उनसे सलाह मांगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं। उस सलाह से मुझे प्रसिद्धि मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है, लेकिन मैं किसे बताऊं कि मैं डरा हुआ था?
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के अपने फैसले को क्षेत्र में आतंकवाद में कमी का श्रेय दिया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, जो जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव
लड़ने जा रही हैं, का आरोप है कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात है और उन्होंने इसे बहाल करने का वादा किया है।