सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट, अनुच्छेद 370 पर PM मोदी को दी थी बधाई

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। 6 अगस्त को उनका एम्स में इलाज के दौरान निधन हुआ। हार्ट अटैक के बाद सुषमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुषमा स्वराज ने 6 अगस्त को ही आखिरी बार ट्वीट किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी और फैसले का अभिनंदन किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कहा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार शाम को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में 5 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए लगाई गई थी। वहीं सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही बीजेपी के कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंच गए। बीजेपी नेता नितिन गडकरी, हर्षवर्धन और एसएस आहलुवालिया एम्स पहुंचे।

पहला चुनाव 1977 में लड़ा था

सुषमा ने सबसे पहला चुनाव 1977 में लड़ा। तब वे 25 साल की थीं। वे हरियाणा की अंबाला सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे युवा विधायक बनीं। उन्हें हरियाणा की देवीलाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया। इस तरह वे किसी राज्य की सबसे युवा मंत्री रहीं।

2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रहीं

सुषमा 2009 और 2014 में विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतीं। 2014 से 2019 तक वे विदेश मंत्री रहीं और दुनियाभर में भारतीयों को उन्होंने एक ट्वीट पर मदद मुहैया कराई। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। भाजपा की जीत के बाद मन जा रहा था कि वे दोबारा विदेश मंत्री बनेंगी, लेकिन उन्होंने खराब सेहत के चलते मंत्री पद नहीं लिया।