सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूबा, भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की दिग्गज नेताओं में से एक सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात निधन हो गया। सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) महज 67 साल की थीं. दिसंबर 2016 में सुषमा का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इसके अलावा वह डायबिटीज की पुरानी बीमारी से भी जूझ रही थीं। सुषमा करीब 20 साल से भी ज्यादा समय से डायबिटीज की पीड़ित थीं। डायबिटीज होने के बाद ही उनकी किडनी खराब हुई थी। आपको बता दें सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। यही नहीं कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है।

बीजेपी की स्तंभ थीं सुषमा स्वराज : गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, मैं श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से दुखी हूं। सुषमा स्वराज एक अनुभवी राजनेता और बीजेपी की स्तंभ थीं, उन्हें सभी से प्यार था। उन्हें हाल के समय के सबसे मददगार राजनेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। हिंदुस्तान के लिए एक बड़ा नुकसान।

देश को बड़ा नुकसान हुआ : आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'सुषमा स्वराज मेरी सबसे फेवरेट राजनेता में से एक थीं। देश को बड़ा नुकसान।'

सुषमा स्वराज के निधन पर हरभजन सिंह ने भी शोक जताया।

काफी वायरल हुआ था सुषमा का ये ट्वीट

सुषमा स्वराज विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती थी। विदेशों में बसे भारतीयों की मदद करती रहती थी। ऐसा ही एक वाकया तब का है, जब उन्होंने एक बार एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस गए तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद कर देगा। उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ था। दरअसल, विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों की ट्विटर के जरिए खूब मदद की। किसी को मदद की जरूरत होती थी तो उन्हें टैग करके ट्वीट कर देता था। फिर चाहे वो मामला वीजा का रहा हो या किसी एयरपोर्ट में फंसे रहने का रहा हो, बस एक ट्वीट ही काफी था।