बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई और गोवा में बड़े पैमाने पर छापेमारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग मामला (Drug) सामने आने के बाद एनसीबी के शिकंजे में आईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका मुंबई की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर मुंबई की भायखला जेल ले आया गया। उधर, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज शनिवार सुबह मुंबई और गोवा में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है। अभी तक की खबर के मुताबिक बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ​नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग मामले में अभी तक जिन-जिन भी लोगों से पूछताछ की है, उन्होंने इस पूरे नेटवर्क की जानकारी एनसीबी के अधिकारियों को दी है। एनसीबी के सूत्रों से पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि अभी इस मामले और भी बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं और कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

एनसीबी को इस मामले में ड्रग पेडलर जैद विलात्रा, अब्देल बासित परिहार और रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती से जो जानकारी हाथ लगी है, उसी के आधार पर शनिवा सुबह से ही मुंबई और गोवा में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि 23 साल के अब्देल बासित परिहार और 21 साल के आरोपी जैद विलात्रा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शौविक चक्रवर्ती और सैम्युल मिरांडा को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इन सभी लोगों पर डग्स की खरीद फरोख्त का आरोप है और एनसीबी की टीम ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

रातभर सेल के अंदर बेचैन रहती हैं रिया

बता दे, जेल में रिया चक्रवर्ती पूरी रात सो नहीं पा रही हैं। पिछले ​तीन दिनों से जेल में रह रहीं रिया रातभर सेल के अंदर बेचैन रहती हैं और सेल में घूमती रहती हैं। सुबह 6 बजे रोल कॉल पर उन्हें सेल से बाहर आने की इजाजत मिलती है और बाद में वह फिर सेल के अंदर चली जाती हैं। रिया चक्रवर्ती को शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की सेल के बगल में रखा गया है। ये सेल एक लॉकअप की तरह है। तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है। इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई थी।

सोने के लिए एक चटाई

जेल के सूत्रों के मुताबिक जेल में रिया चक्रवर्ती को सोने के लिए एक चटाई दी गई है और उनकी सेल में एक टेबल फैन लगा है। जेल के अन्य कैदियों की तरह ही उनके साथ भी कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है।

सुशांत की मौत का कैदियों में गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कैदियों में भी गुस्सा है। यही कारण है कि रिया चक्रवर्ती को एक अलग सेल में रखा गया है। कैदी रिया पर किसी तरह का हमला न कर सकें इसके लिए सेल के बाहर तीन शिफ्ट में दो पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं।