रिया के पैरेंट्स से पहली बार CBI कर रही पूछताछ; सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव भी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है। हालाकि, आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से कोई पूछताछ नहीं करेगी। रिया से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं। सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी। वहीं ईडी की ड्रग्स मामले में जांच जारी है।

सुशांत सिंह केस मामले सीबीआई ने आज रिया के पैरेंट्स और भाई शोविक को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के माता-पिता और भाई शोविक DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। रिया की मां पहली बार सुशांत केस की पूछताछ में शामिल हुई हैं। सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ के लिए पहुंची हैं। इसके अलावा सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। इससे पहले भी सीबीआई इन तीनों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं DRDO गेस्ट हाउस में रिया की फैमिली से भी पूछताछ चल रही है। सैमुअल मिरांडा को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

आज सुशांत के घर काम करने वालों, रिया और उनके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया की वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक और शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के वॉट्सऐप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।

रिया ने ड्रग्स पर पूछे सवालों के सही जवाब नहीं दिए थे

सीबीआई ने सोमवार को रिया के साथ उनके भाई शोविक से पूछताछ की। दोनों से आईपीएस नूपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर सवाल-जवाब किए थे। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टी को लेकर सवाल किए गए, जिनका वे सही जवाब नहीं दे सकीं।