रिया को NCB का समन, पूछताछ के लिए पेश होंगी एक्ट्रेस; सुशांत की बहन बोलीं- गुनहगार अपना गुनाह कबूल करें

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल काफी बढ़ बन गया है। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत (Deepesh Sawant) को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को तो अपनी रिमांड में पहले ही ले लिया है, अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। एनसीबी रिया के घर पहुंच चुकी है और उन से लंबी पूछताछ होनी है। रिया चक्रवर्ती के प्राइम रोज सोसाइटी के घर पर पहुंचकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने रिया को समन दे दिया है। एनसीबी की एक टीम वहां से निकल गई है। एनसीबी की दूसरी टीम रिया को पूछताछ के लिए उन्हें अब घर से ले जाएगी।

अब सुशांत की बहन ने ट्वीट कर इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब गुनहगार अपना गुनाह मान ले और सभी दोषियों को सजा मिले। वे ट्वीट कर लिखती हैं- 'भगवान सभी को सही दिमाग दे, हर गुनहगार अपना गुनाह माने और हाथ जोड़ माफी मांगे।'

अब श्वेता की तरफ से ये ट्वीट आना लाजिमी है। अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने लगातार सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है। उन्होंने लगातार एक्टर के पक्ष में माहौल बनाया है और पूरी दुनिया को एकजुट करने की कोशिश की है। श्वेता ने इसके अलावा ग्लोबल प्रेयर का भी आयोजन किया था।

सुशांत की दूसरी बहनों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को याद किया है और रिया पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जब भी ये दावा किया गया कि सुशांत के अपनी बहनों संग अच्छे रिश्ते नहीं है, तभी एक ऐसी वीडियो सामने आती जहां पर सुशांत अपनी बहनों संग खूब एन्जॉय करते दिख जाते। ऐसे में अब जब रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तब श्वेता को पूरी उम्मीद है कि उनके भाई को न्याय मिलकर रहेगा।

वैसे मालूम हो कि अभी सुशांत केस से ज्यादा ये कार्रवाई ड्रग एंगल पर की जा रही है। ऐसे आरोप लगे हैं कि रिया चक्रवर्ती भी ड्रग्स लिया करती थीं और वे भी ड्रग पैडलर के संपर्क में थी। उनकी अपने भाई शोविक संग भी ऐसी चैट सामने आई हैं, जिसको देख ये समझ आता है कि वे सुशांत को ड्रग्स दिलवाने में मदद करती थी। वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि ड्रग्स खरीदने में रिया के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया जाता था।

आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की एंट्री के बाद अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपेश सावंत को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उससे सुबह से पूछताछ हो रही थी। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है।