रिया ने बॉलीवुड की 'ड्रग्स पार्टी' का खोला राज, जांच के दायरे में 25 फिल्मी सितारे

सुशांत मामले में बीती रात एक नया मोड़ आ गया। रिया चक्रवर्ती की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की तीसरे दिन की पूछताछ जारी है। रिया ने आज पहली बार कूबला कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है। वहीं ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा। रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी। एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा।

ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है। इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है। लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं।जल्दी एनसीबी इन बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी। ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है। NCB के टॉप बॉस को ये लिस्ट दिखा दी गई है।

रिया ने जो FIR दर्ज कराई है वो गैरकानूनी है-विकास सिंह

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर है। बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है। ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है। डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत। एफआईआर में धाराएं भरी हुई हैं। लगता है कि रिया को खुश करने की कोशिश की गई है। एफआई के खिलाफ कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं।