राजस्थान : कांग्रेस में सियासी बवंडर के बीच कई जिलों में लगे 'पायलट आ रहा है' के होर्डिंग

प्रदेश में कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बारे में तो सभी जानते ही हैं जहां गहलोत गुट और पायलट गुट कई बार अपने भाषणों के चलते आमने-सामने हो रहे हैं। अब प्रदेश में एक और चर्चा का विषय बन गया सचिन पायलट के समर्थकों द्वारा कई जिलों में 'पायलट आ रहा है' के होर्डिंग लगाना। कई विधायक खुलकर उनके प्रति राजनीतिक दीवानगी का इजहार कर रहा है तो कोई पायलट को ऊंचा दिखाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रहा है।

बांदीकुई में लगे होर्डिंग में पीसीसी महासचिव व स्थानीय विधायक जीआर खटाणा का फोटो भी लगाया गया है। वहीं महवा में कई युवाओं ने प्रमुख चौराहों व जयपुर-आगरा नेशन हाइवे के आसपास पायलट के होर्डिंग लगाए हैं। ऐसे में अब पायलट समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर पायलट समर्थकों ने ‘पायलट आ रहा है’ ट्रेंड करवाया था।

शुक्रवार शाम टोंक शहर के पांच अलग-अलग व्यस्ततम चौराहों-तिराहों पर पायलट के समर्थक व रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर ख़ान की ओर से लगवाए गए हैं। इन होर्डिंग्स पर 'पायलट आ रहा है' अंकित किया गया है। ऐसे होर्डिंग्स घंटाघर चौराहा, छावनी तिराहा, सवाई माधोपुर चौराहा, डिपो समेत छह स्थानों पर लगाए हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर धड़ों में बंटी कांग्रेस के दोनों कैंप में घमासान मचा हुआ है। ऐसे में टोंक के बाद अब दौसा जिले में ‘पायलट आ रहा है’ के होर्डिंग लगे हैं। सचिन पायलट के पहले चुनाव क्षेत्र दौसा जिले के महवा व बांदीकुई के प्रमुख चौराहे पर लगे कांग्रेस नेताओं के साथ पायलट के पोस्टर-बैनर लगाकर सियासी मजबूती का मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है।