दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में बनेगा 80 करोड़ का कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, सीएम गहलोत आज रखेंगे नींव, होगी ये लग्जरी सुविधाएं

मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान बनाने जाने की बात कही थी जो कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के तर्ज पर बनाया जाएगा। इसकी नींव आज मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा रखी जानी हैं। विधानसभा के पीछे बनाए जाने वाले इस क्लब को बनाने में 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जो डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा। यह कई सुविधाओं से लैस होगा। इस क्लब का डिजाईन तैयार करवा लिया गया है। इस डिजाईन के तहत यहां रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग और कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन और टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए गेस्ट रूम्स होंगे।

इस क्लब की बिल्डिंग की डिजाइन हैरिटेज बिल्डिंग के रूप में की गई है। इसकी घोषणा के बाद विधायकों और अधिकारियों की टीम दिल्ली क्लब का दौरा करके आई और वहां की खूबियों को देखने और अपने ओपिनियन देकर इसका डिजाइन तैयार करवाया है। यह क्लब जयपुर में ज्याेति नगर स्थित विधानसभा के पास बनाया जाएगा। इसके लिए 4,950 वर्ग मीटर जमीन रिजर्व की है। इस जमीन पर 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट (सुपर बिल्टअप) में कंस्ट्रक्शन करवाया जाएगा। इसे बनाने पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसे बनाने में डेढ़ साल का समय लगेगा।